पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के 2 संदिग्ध सदस्य हुए गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बीरभूम ज़िले से प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के 2 संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवकों को भर्ती व प्रेरित करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से उन्हें कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे।