पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की डंडों से पीट-पीटकर की गई हत्या
बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में टीएमसी के कार्यकर्ता शेख नियामुल की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात बाइक सवार नियामुल को कुछ लोगों ने कंकराटाला बस स्टैंड के पास रोका और फिर डंडों से उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।