पहले एक सिंगर से तय हुई थी माधुरी की शादी, उसने ऐक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट: रज़ा मुराद
अभिनेता रज़ा मुराद ने बताया है कि माधुरी दीक्षित के माता-पिता ने एक प्लेबैक सिंगर से उनकी शादी तय की थी लेकिन उसने माधुरी को रिजेक्ट कर दिया था। ऐक्टर ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में माधुरी की कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। उन्होंने कहा, "सुभाष घाई ने माधुरी को री-लॉन्च किया...वरना उनका करियर खत्म...हो चुका था।"