पहले किन-किन विवादों में रह चुके हैं रणवीर अलाहबादिया?

'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने माता-पिता के सेक्स को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर विवाद छिड़ा है। इससे पहले उनके 'कुर्ती पहनने वाली लड़कियां, पुरुषों को घुटने टेकने पर मजबूर कर देती हैं' बयान और केरल के मलप्पुरम ज़िले के एक गांव में इस्लामी कानून लागू होने के गलत दावे पर भी विवाद छिड़ा था।

Load More