पहली तिमाही में 436% बढ़ा लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली का मुनाफा, 20% चढ़े शेयर

केमिकल कंपनी लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही 435.90% (₹10.45 करोड़) का मुनाफा हुआ है जिसके बाद मंगलवार को इसके शेयरों में 20% की तेज़ी आई और यह ₹231.60 के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया। पिछले 5 दिनों में इसके शेयर 35% चढ़े हैं।

Load More