पहली बार ₹2000 के पार पहुंचा HDFC बैंक का शेयर, बनाया अपना नया 52-वीक हाई

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गुरुवार को 2% से अधिक का उछाल आया और इसने अपना नया 52-वीक हाई (₹2,022) बनाया। इसके साथ ही बैंक के शेयर ने पहली बार ₹2,000 के लेवल को भी पार किया। ईटी नाउ के अनुसार, जियोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह कहते हैं कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।

Load More