पहली बार कार खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

पहली बार कार खरीदते समय यह तय करें कि आप कार रोज़ाना शहर में चलाएंगे या लंबी दूरी पर जाएंगे, इस हिसाब से हैचबैक, सिडान या एसयूवी कार चुनें। कार कंपनी का सर्विस सेंटर आपके शहर में है या नहीं, कार की कितनी फ्री सर्विस है व इंश्योरेंस संबंधी सभी जानकारी हासिल कर लें। कार की टेस्ट ड्राइव ज़रूर लें।

Load More