पहले राष्ट्र फिर व्यापार: ईज़माईट्रिप के सह-संस्थापक ने की तुर्किए को बॉयकॉट करने की मांग
ट्रैवल एजेंसी ईज़माईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने तुर्किए व अज़रबैजान को बॉयकॉट करने की मांग को दोहराते हुए कहा, "हम देश को पहले...व्यापार को बाद में रखते हैं।" उन्होंने कहा, "भारत-मालदीव के बीच तनाव के दौरान हमने...9 महीने तक...मालदीव के साथ काम नहीं किया था।" बकौल पिट्टी, तुर्किए-अज़रबैजान जाने वाले लोगों के लिए कंपनी एडवाइज़री जारी कर रही है।