पहले ही दिन 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ इस कंपनी का IPO, जानें क्या है GMP
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स का आईपीओ लॉन्च होने के पहले ही दिन 3.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ का लॉट साइज़ 142 शेयरों का है और एक लॉट की कीमत ₹14,910 है। इन्वेस्टरगेन के अनुसार, कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ₹130 प्रति शेयर पर है जोकि इसके प्राइस बैंड ₹95-105 प्रति शेयर 23.81% ज़्यादा है।