पहले ही दिन 9 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ GNG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO, जानें GMP

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को खुलने के बाद पहले ही दिन 9 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिल गया है। मनी कंट्रोल के अनुसार, आईपीओ पहले ही घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। इन्वेस्टरगेन के अनुसार, ग्रे मार्केट में जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 44.30% के प्रीमियम पर थे जिसका मतलब है कि इसके शेयर ₹330-342 पर लिस्ट हो सकते हैं।

Load More