पहले ही दिन इस IPO पर लगा 10 गुना से ज़्यादा दांव, 55% के ऊपर पहुंच गया GMP

करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के आईपीओ पर पहले ही दिन मंगलवार को 10 गुना से ज़्यादा दांव लग गया और कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 29 अगस्त तक खुला रहेगा। करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर का दाम ₹80 है। वहीं, करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर ग्रे मार्केट में 55% से ज़्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Load More