पहले ही दिन पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर हुई इस IPO की एंट्री और शेयर ने छुआ अपर सर्किट

प्राइवेट जेट सर्विसेज़ मुहैया कराने वाली कंपनी फ्लाईएसबीस एविएशन के शेयरों ने शुक्रवार को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर ₹427.50 पर एंट्री की और फिर ₹448.85 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। ₹102.53 करोड़ के इस आईपीओ के तहत ₹225 के भाव पर शेयर जारी हुए और अपर सर्किट लगने से निवेशकों का पैसा पहले दिन ही डबल हो गया।

Load More