पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आज बंद किए गए सभी स्कूल और कॉलेज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को राज्य के सभी बोर्ड के सरकारी व प्राइवेट स्कूल स्कूल बंद रहेंगे। जेएंडके प्राइवेट स्कूल असोसिएशन जम्मू ने एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। इसके अलावा, जम्मू यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई नहीं होगी और सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।