पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर के प्रमुख मुस्लिम देशों ने क्या कहा है?
पहलगाम आतंकी हमले को सऊदी अरब ने एक 'भयानक हमला' बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। यूएई ने 'भारत सरकार और इस जघन्य हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और सहानुभूति' व्यक्त की है। ईरान ने कहा, "हम आतंकी हमले की की कड़ी निंदा करते हैं।" कुवैत ने भी हमले पर संवेदना व्यक्त की है।