पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पुणे के 54 वर्षीय व्यवसायी की बेटी ने सुनाई आपबीती

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पुणे के 54-वर्षीय व्यवसायी संतोष जगदाले की बेटी असावरी ने बताया, "हमारा 5 लोगों का समूह था जिसमें माता-पिता भी थे" उन्होंने कहा, "हम सुरक्षा के लिए तंबू में छिपे थे...आतंकवादियों ने पिता से कहा 'चौधरी तू बाहर आ'...फिर उन्होंने आयत सुनाने को कहा...जब वह नहीं सुना पाए तो उन्होंने गोलियां चला दीं।"

Load More