पहलगाम के आतंकियों को पकड़ने के प्रयास में निर्दोष लोगों को ना हो परेशानी: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ने के प्रयास में निर्दोष लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं लगना चाहिए...कुछ आतंकियों को पकड़ने के लिए...स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।" गौरतलब है, आतंकी हमले के बाद से कश्मीर व नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कड़ी की गई है।