पहलगाम में जब पैंट उतारी गई तो भाषा पूछकर नहीं उतारी: कन्नड़ विवाद पर सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम ने एक कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ भाषा को लेकर हुए विवाद पर सफाई देते हुए कहा, "पहलगाम में जब पैंट उतारी गई...तो भाषा पूछकर नहीं उतारी।" उन्होंने बताया, "कॉन्सर्ट में 4-5 गुंडे टाइप लोग थे...जो हंगामा कर रहे थे।" निगम पर कन्नड़ समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है।