पहलगाम हमले का एक और वीडियो आया सामने, गोलियां चलने पर इधर-उधर भागते दिखे पर्यटक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में गोलियों की आवाज़ सुनाई दे रही है और पर्यटक चीखते हुए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। गौरतलब है, इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन 'द रेज़िस्टेंस फ्रंट' ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।