पहलगाम हमले के मृतकों की याद में हरिद्वार में शख्स ने निकाली कांवड़, सेना को किया समर्पित
हरिद्वार (उत्तराखंड) में एक शख्स ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की याद में कांवड़ यात्रा निकाली जिसका वीडियो सामने आया है। शख्स ने कहा, "इस बार भारतीय सेना को कांवड़ समर्पित करेंगे। मृतकों के परिजन से कहूंगा कि जब तक हमारी आर्मी है हम बेफिक्र होकर रह सकते हैं। आर्मी के रहते हमें कुछ नहीं हो सकता।"