पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने कबूला- भारतीय स्ट्राइक में साथी के उड़े परखच्चे; कहा- बहुत रोया

पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने माना है कि 7 मई को मुरीदके (जेयूडी/एलईटी मुख्यालय) पर की गई भारतीय एयर स्ट्राइक में उसके एक साथी आतंकी मुदस्सर के शव के परखच्चे उड़ गए थे। कसूरी ने कहा, "मुझे उसके जनाज़े में शिरकत करने की मंज़ूरी नहीं दी गई। उसके जनाज़े के दिन मैं खूब रोया।"

Load More