पहलगाम हमले में 'नाम पूछकर' मारे गए यूपी के युवक का घटना से एक दिन पहले का वीडियो आया सामने
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले में मारे गए कानपुर (यूपी) निवासी शुभम द्विवेदी का घटना से एक दिन पहले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शुभम अपने करीबियों संग होटल के कमरे में 'ऊनो' खेलते और हंसते-मुस्कुराते नज़र आए। परिजनों ने बताया कि आतंकियों ने शुभम का नाम पूछने के बाद उसे सिर पर गोली मारी थी।