पहली बार पीटर ड्रूरी से मिले भोगले, शेयर की लंदन के भारतीय रेस्टोरेंट में मुलाकात की तस्वीर
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लंदन में पहली बार फुटबॉल ब्रॉडकास्टर पीटर ड्रूरी से मुलाकात की है। लंदन में भारतीय रेस्टोरेंट चौरंगी में ड्रूरी के साथ एक तस्वीर शेयर कर हर्षा ने लिखा, "फुटबॉल, क्रिकेट, ब्रॉडकास्टिंग और दूसरे मुद्दों पर पीटर ड्रूरी के साथ बातचीत वाली शानदार शाम।" इससे पहले ड्रूरी ने हर्षा को अपना 'हीरो' बताया था।