पहली बार बतौर कपल रेड कार्पेट पर नज़र आए अथिया व के.एल. राहुल, तस्वीरें आईं सामने
सुनील शेट्टी के बेटे अहान की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर के मौके पर उनकी बहन व अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के.एल. राहुल पहली बार बतौर कपल रेड कार्पेट पर दिखे। इस दौरान अथिया ब्लैक ब्लेज़र के साथ ब्लैक टॉप व ब्लैक पैंट पहनी हुई थीं जबकि राहुल ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ बेज कलर का सूट पहना था।