पांडा के बीच अंतर करने के लिए चीन ने बनाया फेशियल रिकॉग्निशन ऐप

पांडा के लिए काम करने वाली संस्था 'द चाइना कंज़र्वेशन ऐंड रिसर्च सेंटर' ने इनके (पांडा) बीच अंतर करने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन ऐप बनाया है। इसके लिए 2017 में शुरू हुए रिसर्च के तहत तकरीबन 1,20,000 तस्वीरों और 10,000 वीडियोज़ का डेटाबेस बनाया गया। बकौल शोधकर्ता, इससे पांडा की आबादी, लिंगानुपात, जन्म-मृत्यु जैसी जानकारियां ट्रैक करने में मदद मिलेगी।

Load More