पाक का मंत्री पागल है, इस्लाम को क्रिकेट मैच से क्या करना: 'इस्लाम की जीत' बयान पर ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत को 'इस्लाम की जीत' बताने वाले पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद अहमद को 'पागल' बताया है। उन्होंने कहा, "इस्लाम को क्रिकेट मैच से क्या करना? लेकिन ये पड़ोसी के लोग समझते नहीं हैं...शुक्र है कि हमारे बुज़ुर्ग वहां नहीं गए वरना इन पागलों को देखना पड़ता।"