पाकिस्तानी गानों की चोरी जारी है: कनिका कपूर के 'बूहे बारियां' गाने पर गायिका हदीका

गायिका कनिका कपूर द्वारा 'बूहे बारियां' का अपना वर्ज़न रिलीज़ करने के बाद पाकिस्तानी गायिका हदीका कियानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "एक बार...फिर मेरी मां द्वारा लिखे गए गीत की एक और बेशर्म प्रस्तुति।" उन्होंने लिखा, "मैं ज़िंदा हूं...अगर आप मेरे गाने गाना चाहते हैं तो पहले मुझसे पूछें।" हदीका ने आगे लिखा, 'पाकिस्तानी संगीत की चोरी जारी है।"

Load More