'पिज़्ज़ा जंक फूड नहीं' कहने पर पाक के हसन अली की हुई आलोचना, बचाव में आईं सानिया

पाकिस्तानी पेसर हसन अली के 'पिज़्ज़ा जंक फूड नहीं है और रिकवरी के लिए अच्छा है' बयान पर उनकी हो रही आलोचना के बाद सानिया मिर्ज़ा ने उनका बचाव किया है। सानिया ने ट्वीट किया, "यह सच्चाई है...खासकर लंबे और मुश्किल मैचों के बाद रिकवरी के लिए यह बहुत अच्छा है...बहुत चीज़ वाले नहीं लेकिन गॉरमेट पिज़्ज़ा अच्छे होते हैं।"

Load More