पीएम ने किया चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली समुद्री ऑप्टिकल फाइबर केबल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली समुद्री ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शुभारंभ किया। ₹1,224 करोड़ लागत वाली 2,300-किलोमीटर लंबी यह ओएफसी चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर के बीच 2x200 और पोर्ट ब्लेयर व अन्य द्वीपों के बीच 2x100 जीबीपीएस की बैंडविड्थ देगी। प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2018 में इसकी आधारशिला रखी थी।

Load More