पीएम मोदी ने चीन सीमा के करीब उत्तराखंड में टीन शेड वाले कमरे में बिताई रात

एक अंग्रेज़ी वेबसाइट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड की यात्रा के दौरान चीन सीमा के करीब माणा गांव के पास सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अस्थाई कैंप में टीन शेड वाले कमरे में रात बिताई। बकौल वेबसाइट, कैंप में प्रधानमंत्री ने एक मज़दूर द्वारा पकाई गई खिचड़ी, मंडवे की रोटी, स्थानीय चटनी व झागोरे की खीर खाई।

Load More