पीएम मोदी ने लोगों से कश्मीरी केसर खरीदने की अपील की, कहा- इसे लोकप्रिय बनाना चाहते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों से कश्मीर के 'अनोखे' केसर को खरीदने की अपील करते हुए कहा कि सरकार इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय ब्रांड बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग मिलने के बाद इसका निर्यात बढ़ने लगेगा। उन्होंने कहा, "यह आत्मनिर्भर भारत बनाने के हमारे प्रयासों को और मज़बूती देगा।"