पीएम मोदी ने सांप से की थी पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की तुलना: पूर्व वित्त सचिव
पूर्व वित्त सचिव एससी गर्ग ने अपनी किताब 'वी ऑलसो मेक पॉलिसी' में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में तत्कालीन आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की तुलना 'रुपयों के ढेर पर बैठे सांप' से की थी। गर्ग ने लिखा, "उनका (प्रधानमंत्री मोदी) आकलन था कि आर्थिक हालात को लेकर आरबीआई कोई सार्थक कदम नहीं उठाना चाहता है।"