पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए जवान के 8 साल के बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई
पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हवलदार मनदीप सिंह के 8-वर्षीय बेटे करणदीप सिंह ने शनिवार को पिता का पार्थिव शरीर स्वीकार किया और उन्हें अंतिम विदाई दी। मनदीप की पत्नी ने कहा, "पति के बलिदान पर गर्व है लेकिन...सरकार से पूछना चाहती हूं कि और कितने जवान शहीद होंगे?...बातचीत से मसले क्यों नहीं सुलझाए जा सकते?"