पुणे में कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए, पहले दो केस से संपर्क में आए थे
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। बकौल विभाग, कल जिन 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उन्हीं के साथ इन तीनों ने यात्रा की थी जिसमें उनका एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, केरल में 3 वर्षीय बच्चे के माता-पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई है।