पुरुषों के मैच में टेनिस अंपायर ने बॉल गर्ल को कहा 'वेरी सेक्सी', 'हॉट'; हुआ निलंबित

इटली में पुरुषों के टेनिस टूर्नामेंट के दौरान एक बॉल गर्ल को 'वेरी सेक्सी' और 'हॉट' कहने वाले टेनिस अंपायर को एटीपी की जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है। एक वीडियो सामने आया था जिसमें अंपायर बॉल गर्ल से कह रहा था, "क्या तुम हॉट हो? शारीरिक रूप से या भावनात्मक रूप से या दोनों?"

Load More