पुलवामा आतंकी हमले के चलते अनुच्छेद 370 हटाने का कदम उठाना पड़ा: सुप्रीम कोर्ट से केंद्र
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि पुलवामा आतंकी हमला उन कारणों में शामिल है जिनके चलते जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़ा अनुच्छेद 370 हटाने का कदम उठाना पड़ा। बकौल सरकार, संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी कई बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे।