'पूर्ण चंद्रमा जितना चमकीला' उल्कापिंड जापान में आसमान में दिखा; वीडियो आया सामने

जापान के आसमान में रविवार को 'बॉलिडे' माना जाने वाला एक उल्कापिंड दिखा और विशेषज्ञों का कहना है कि यह 'पूर्ण चंद्रमा जितना चमकीला' था। वीडियो में उल्कापिंड चमकदार रोशनी छोड़ता हुआ दिख रहा है। एक ट्विटर यूज़र ने कहा, "आसमान एक क्षण के लिए चमकदार हो गया...मुझे यह अजीब लगा क्योंकि यह 'बिजली कड़कना' नहीं हो सकती थी।"

Load More