पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे पर मवेशी से लदा वाहन पलटा, व्यापारी की मौत
पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र स्थित पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाईवे पर मवेशी से लदे पिकअप वाहन के पलट जाने से एक व्यापारी (36) की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के बालू टोल निवासी रविंद्र चौधरी के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।