पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी दत्तक पुत्री ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने 'सदैव अटल' समाधि स्थल पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है, वाजपेयी ने अपनी कॉलेज की सहपाठी राजकुमारी कौल की बेटी नमिता को गोद लिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।