पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड व अभिनेत्री नताशा सूरी का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया
पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड और अभिनेत्री नताशा सूरी का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्होंने एक अखबार से कहा, "करीब 6 दिन पहले मैं...अर्जेंट काम से पुणे गई थी। वापस आने पर...मुझे बुखार, गले में खराश और कमज़ोरी थी।" उन्होेंने कहा, "फिलहाल मैं होम क्वारंटीन में हूं। मुझे अब भी बुखार और कमज़ोरी है...दवाएं और इम्युनिटी बूस्टर ले रही हूं।"