पेपर ने टी20 ब्लास्ट में बाउंड्री लाइन पर एलिसन के साथ रिले कैच लेकर सॉल्ट को किया आउट

टी20 ब्लास्ट में शुक्रवार को तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में एसेक्स के माइकल पेपर ने बाउंड्री लाइन पर बेन एलिसन के साथ रिले कैच लेकर लैंकशर के फिल सॉल्ट को आउट किया। पेपर ने संतुलन खोकर बाउंड्री के बाहर गिरने से पहले गेंद कुछ दूर अंदर फेंकी थी। गौरतलब है, पहली पारी में सॉल्ट ने पेपर को स्टंप आउट किया था।

Load More