पैकेज डिलीवर करने के बाद फोल्ड होकर कार में फिट हो जाता है फोर्ड का रोबोट

अमेरिकी वाहन कंपनी फोर्ड ने स्थानीय स्टार्टअप एजिलिटी रोबोटिक्स के साथ मिलकर दो पैरों वाला 'डिजिट' रोबोट बनाया है जो पैकेज डिलीवरी से पहले और बाद में फोल्ड होकर सेल्फ-ड्राइविंग वाहन के पीछे फिट हो सकता है। 'डिजिट' स्वचालित वाहन द्वारा तैयार की गई मैप के आधार पर काम करता है जो उससे वायरलेस तरीके से शेयर की जाती है।

Load More