पॉर्न रैकेट में गेहाना की गिरफ्तारी के बाद कुंद्रा के सहयोगियों की कथित चैट्स आईं सामने

पॉर्न वीडियोज़ केस में राज कुंद्रा के कथित सहयोगी रहे उमेश कामत और यश ठाकुर के बीच हुई कथित वॉट्सऐप चैट्स सामने आई हैं। चैट्स में वे फरवरी में एक पॉर्न रैकेट में ऐक्ट्रेस गेहाना वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद डर रहे हैं कि वह उनका नाम उजागर कर देंगी और उन्हें रिहा कराने की बात कर रहे हैं।

Load More