पॉर्नहब पर फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश: जैकेट उतारकर फेंकने वाले वीडियो पर मज़ाक में मस्क

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शांघाई (चीन) में कंपनी के $2-अरब के प्लांट में एक समारोह के दौरान जैकेट उतार कर फेंकने और डांस वाले वीडियो को लेकर मज़ाक किया है। दरअसल, एक यूज़र के 'मस्क ने ऐसा मीम्स के लिए किया' कमेंट पर मस्क ने ट्वीट किया, "सिर्फ पॉर्नहब पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं।"

Load More