प्रदूषण के कारण अर्जेंटीना में गुलाबी रंग की हुई झील; तस्वीरें हुई वायरल

अर्जेंटीना के दक्षिणी पैटागोनिया क्षेत्र में स्थित खारे पानी की एक झील का रंग गुलाबी हो गया। स्थानीय ऐक्टिविस्ट और पर्यावरणविदों के मुताबिक, प्रॉन्स को प्रिज़र्व करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सोडियम सल्फाइट से होने वाले प्रदूषण के चलते झील का रंग गुलाबी हो गया है। सोडियम सल्फाइट एक ऐंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल फिश फैक्ट्री में होता है।

Load More