पड़ोसी ने डाला था ऐसिड: 12वीं में 95.6% लाने वाली ऐसिड अटैक सर्वाइवर छात्रा के पिता
12वीं में 95.6% लाने वाली चंडीगढ़ की ऐसिड अटैक सर्वाइवर छात्रा काफी के पिता पवन ने कहा है, "जब वह 2 वर्ष की थी तो पड़ोसी ने उस पर ऐसिड डाल दिया था।" उन्होंने कहा, "बेटी की आंखों की रोशनी लाने के लिए 6-वर्ष तक इलाज करवाया था लेकिन सफलता नहीं मिली।" उन्होंने कहा, "बेटी की सफलता से खुश हूं।"