फैक्ट्री में धमाके ने तोड़ी कमर, सिगाची का शेयर लहूलुहान, उत्पादन पर संकट

सिगाची इंडस्ट्रीज़ के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट का असर उसके शेयरों पर दिख रहा है। मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 8% तक लुढ़ककर ₹44.71 पर पहुंच गया। गौरतलब है, विस्फोट में 34 लोगों की मौत हो गई और सोमवार को इसके शेयरों में 11.5% तक की भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

Load More