फोकस खत्म कर दे रहे हैं मोबाइल फोन, इन्हें बंद कर देना एकमात्र उपाय: गूगल के पूर्व CEO
गूगल के पूर्व सीईओ एरिक श्मिट ने कहा है, "मोबाइल फोन लोगों के फोकस (ध्यान लगाने की क्षमता) को मार रही है।" उन्होंने आगे कहा कि लगातार बजते फोन के साथ कोई गहन चिंतन की अवस्था में नहीं जा सकता। एरिक ने कहा कि डिजिटल डिस्ट्रैक्शन को कम करने का सबसे अच्छा उपाय अपना फोन बंद कर देना है।