फोटो खिंचवाने के लिए 2 युवकों ने UP में बांध में लगाई छलांग, 14 घंटे बाद शव बरामद

झांसी (यूपी) में पहूंज बांध के बीचों-बीच चट्टान पर जाकर फोटो खिंचवाने के लिए 2 युवकों ने बांध में छलांग लगा दी जिनका शव 14 घंटे बाद बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई थे और वे अपने एक दोस्त संग बांध में नहाने गए थे। युवकों के शव एक चट्टान में फंसे हुए थे।

Load More