फूट-फूटकर रोईं UP के PAC सेंटर में ट्रेनिंग ले रहीं लड़कियां, कहा- पानी मांगने पर मिलती हैं गालियां

गोरखपुर (यूपी) पीएसी सेंटर में ट्रेनिंग ले रहीं 600-महिला रिक्रूटों ने बुधवार सुबह ट्रेनिंग कैंप के बाहर आकर अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया। इस दौरान कई लड़कियां फूट-फूटकर रो पड़ीं और फोन पर परिजन को दर्द सुनाया। उनका आरोप है कि कैंप में पानी-खाने व शौचालय की सही व्यवस्था नहीं है और पानी मांगने पर उन्हें गालियां दी जाती हैं।

Load More