फोटोशॉप के लिए मशहूर 'एथीस्ट कृष्णा' का हुआ निधन, निमोनिया के कारण हुई मौत
फोटोशॉप एडिट्स के लिए मशहूर युवक एथीस्ट कृष्णा का बुधवार सुबह निमोनिया के कारण निधन हो गया और उनकी मौत की पुष्टि उनके भाई ने की है। ऐक्टर अक्षय कुमार ने उनकी फोटोशॉप स्किल्स की तारीफ की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने के दौरान अक्षय ने कृष्णा की एक मीम दिखाई थी जिसपर पीएम मोदी हंस पड़े थे।